
ग्राम विकास अधिकारी संघ आंदोलन की राह पर, कलमबंद आंदोलन की चेतावनी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले की समस्त पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। 1 मई को विकास अधिकारियों को ज्ञापन देकर सरकार को त्वरित समस्या समाधान हेतु सचेत किया। लंबित पदोन्नति सहित कई मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी संघ आंदोलन के इस चरण में स्वामित्व योजना का बहिष्कार कर रहे है। जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू ने बताया कि अगर सरकार ने समय रहते उचित मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो 15 मई से कलमबंद आंदोलन किया जाएगा। संभाग मंत्री मनोज सुथार ने बताया कि पिछले कई सालों से पदोन्नति पेंडिंग चल रही है, जो कि एक कर्मचारी का अधिकार है। उच्च स्तर पर बैठे कई कर्मचारी/अधिकारी जानबूझकर फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे। हम तो सरकार से अनुरोध कर रहे है कि हमें सेवाकाल के अधिकारों से वंचित करने वाले नुमांइदों पर नकेल कसकर समस्या का उचित निस्तारण करें। बीकानेर पंचायत समिति में अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण प्रजापत के नेतृत्व में सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी साजिया तब्बसुम को ज्ञापन सौंपा।

