शहर के कई स्थानों पर बिक रहा जानलेवा चाइनीच मांझा, अधिकारी बेखबर

शहर के कई स्थानों पर बिक रहा जानलेवा चाइनीच मांझा, अधिकारी बेखबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आखतीज के मौके पर शहर में ऐसे कई स्थान है जहां दुकानदार खुले तौर पर जानलेवा चाइनीज मांझा बेच रहे है। इन पर कार्रवाई करने वाले अधिकारी बेखबर है। हालांकि जिला कलेक्टर ने चाइनीज मांझे को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि इसके खिलाफ संघन निरीक्षण कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए, लेकिन ये निर्देश अभी तक धरातल पर काम करने शुरू नहीं हुए है, जिसके कारण मौत के सौदागर खुलेआम चाइनीज मांझा बेच रहे है। सूत्रों ने बताया कि शहर में ऐसी कई पतंग-डोरी वाली दुकाने हैं, जिन पर आसानी के साथ जानलेवा वाला चाइनीज मांझा मिल रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते ये दुकानदार बेखौफ होकर इस मांझे का इस्तेमाल कर रहे है, जो मानव प्राणी के साथ पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा है। इस मांझे को बेचने के लिए अधिकारियों को अपने दफ्तर से बाहर निकलना होगा, अन्यथा एसी वाले दफ्तारों के अंदर बैठकर निर्देश देने से कुछ नहीं होने वाला। एक अभियान के तौर पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करनी होगी, तब जाकर इस पर अंकुश लग सकता है। वरना, हर साल की तरह इस साल ही केवल निर्देश कर इतिश्रि करने से लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ जारी रहेगा। खुलासा न्यूज पोर्टल अपने पाठकों से अपील करता है कि कोई चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करें, और जो कोई भी अपने आसपास इस मांझे का इस्तेमाल करता हुआ नजर आता है तो पहले उसे प्रेम से समझाईए और समझाने पर नहीं मानता है तो उसकी शिकायत कीजिए। ज्ञात रहे कि आखातीज के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में लोग चाइनीज मांझे से कटकर अस्पताल पहुंचते है। बड़ी संख्या में चाइनीज मांझे में उलझकर मार जाते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |