Gold Silver

असामाजिक तत्व ने संविधान निर्माता की तस्वीर पर पोती कालिख, समाज में रोष

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की देशभर में मनाई जाएगी। लेकिन उससे एक दिन पूर्व यानि रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर कालिख पोते जाने की घटना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के गैरसर गांव की है, जहां बीती रात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की तस्वीर पर कालिख पोतते हुए अपवित्र कर दिया। इस घटना को लेकर समाज में आक्रोश है, खासकर दलित समाज और सर्व समाज में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोतना अत्यंत निंदनीय कृत्य है। वहीं पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी फेसबुक पर लिखा कि महापुरुषों का अपमान चिंताजनक नहीं, असहनीय है। इससे लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं, घटना के बाद सक्रिय हुई बीछवाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को डिटेन किया है जिससे पूछताछ जारी है। बाबा साहब की जयंती से ठीक पहले इस प्रकार की हरकत ने जिलेभर में दलित समाज और सर्व समाज के लोगों में रोष है। समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Join Whatsapp 26