बीडीओ-वीडीओ विवाद में एक तरफा कार्यवाही से ग्राम विकास अधिकारियों में रोष, कल मंत्री से मिलकर रख सकते हैं कार्यवाही की मांग

बीडीओ-वीडीओ विवाद में एक तरफा कार्यवाही से ग्राम विकास अधिकारियों में रोष, कल मंत्री से मिलकर रख सकते हैं कार्यवाही की मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा बीडीओ और वीडीओ विवाद में प्रशासन की ओर से वीडीओ पर की गई कार्यवाही से जिलेभर के ग्राम विकास अधिकारियों में रोष है। ग्राम विकास अधिकारियों का मानना है कि प्रशासन की ओर से वीडीओ को निलंबित कर एक तरफा कार्यवाही की गई है, जो न्याय संगत नहीं है। क्योंकि विवाद दोनों तरफ से हुआ था। इस एक तरफा कार्यवाही के विरोध में तथा बीडीओ भोमसिंह पर विभागीय कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के मंत्री मदन दिलावर से ग्राम विकास अधिकारी मिल सकते है। बता दें कि बीडीओ-वीडिओ विवाद के मामले में वीडीओ को निलंबित किया गया है, जबकि अभी तक बीडीओ पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी संघ की श्रीडूंगरगढ़ इकाई द्वारा इस सबंध गुरुवार को विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है और तीन दिनों में आरोपी विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा को निलंबित करने की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बीडीओ आपराधिक मानसिक प्रवति का व्यक्ति है एंव उस पर पहले से कई एफआईआर दर्ज है और वो हमेशा ऑफिस में, गाड़ी में लाठी भी साथ रखता है। ग्राम विकास अधिकारियों ने सामूहिक रूप से ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास भादू के साथ मारपीट के कारण सभी ग्राम विकास अधिकारियों में आक्रोश का माहौल बताया एंव तीन दिनों में निलंबित नहीं करने पर 14 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |