Gold Silver

एक क्लिक में पांच खबरें: हादसे के बाद वुलन मील के मालिक के खिलाफ केस दर्ज, गंगाशहर पुराना बस स्टेंड के पास दो युवकों से मारपीट, बैंक खाते में अवैध तरीके से किया लेनदेन, ट्रक की टक्कर से टैक्सी चालक की मौत, लोक अदालत में 14 हजार 784 प्रकरणों का निस्तारण

हादसे के बाद वुलन मील के मालिक के खिलाफ केस दर्ज
बीकानेर। 22 मई को करणी रिको स्थित भवानी वुलन मील में सैप्टिक टैंक की सफाई करते समय हुई तीन मजदूरों की मौत के मामले में मील के मालिके के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला वैध मघाराम कॉलोनी निवासी आकाश पुत्र धनराज की लिखित रिपोर्ट पद दर्ज हुआ है। परिवादी ने बताया कि मेरा भाई भवानी वुलन मील करणी रिको फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी करता है। 22 मई को मेरा भाई सागर व दो अन्य व्यक्ति भवानी वुलन मील करणी रिको फैक्ट्री में टैक सफाई कर रहे थे। टैंक में जहरीली गैस व अन्य कारणों से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गंगाशहर पुराना बस स्टेंड के पास दो युवकों से मारपीट
बीकानेर। गंगाशहर पुराना बस स्टेंड के पास दो युवकों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 22 मई की रात्रि करीब 11 बजे की है। इस संबंध में अगुणा बास देशनोक निवासी कानाराम पुत्र गिरधारीराम ने पिंटू व चार-पांच अन्य के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि म्मैं व मेरी बुआ का लड़का पुराना बस स्टेंड गंगाशहर पर उतरे थे। इतने में चार-पांच व्यक्ति वहां पर पहले मोटरसाईकिलों पर हाथों में सिरये व लोहे की रॉड तथा लाठियां लिये हुए खड़े थे। जैसे ही हम दोनों घड़सीसर रोड़ शिवा बस्ती जाने के लिए पैदल रवाना हुए तब उक्त व्यक्तियों ने मुझसे मोबाइल फोन मांगा और मैंने उसे फोन दे दिया। परिवादी ने बताया कि जब मैंने फोन उससे वापिस मांगा तो उसने फोन देने से मना कर दिया तथा उक्त सभी लोगों ने एकराय होकर हम दोनों पर तोबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मुझे व दीपक के सिर में गंभीर चोटें आई व पैरों में भी चोटें आई, जिसमें चलन में असमर्थ है। परिवादी ने बताया कि मेरे भी सिर व पैरों में चोटें आई, जिससे मैं चलने में असमर्थ हूं। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बैंक खाते में अवैध तरीके से किया लेनदेन
बीकानेर। बैंक खाते में अवैध तरीके से लेन-देन कर धोखाधड़ी करने का मामला जरिए इस्तागासे के मुकदमा मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला रामपुरा बस्ती गली नंबर 08 निवासी आबिद अली पुत्र महबुब अली ने रामपुरा बस्ती गली नंबर 10 निवासी बंदी पुत्र रमजान व धोबी तलाई गली नंबर 13 निवासी मुजममील अहमद के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने बेईमानी व छलपूर्वक एकराय होकर उसका फर्जी खाता खुलवाकर फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर से उसके खाते से 9,44,254 रुपए का अवैध लेनदेन कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ट्रक की टक्कर से टैक्सी चालक की मौत
बीकानेर। ट्रक की टक्कर से टैक्सी चालक की मौत हो गई। दो जने घायल हो गए। यह हादसा 22 मई को एनएच 62 रोही अर्जुनसर में हुआ। इस संबंध में रामबाग निवासी अर्जनराम पुत्र मोतीराम नायक ने ट्रक चालक के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि ट्रक चालक ने ट्रक को तेजगति व लापरवाही चलाते हुए टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी चालक बलवंत की मौके पर मौत हो गई और साथी महावीर गोदारा, भीमसैन घायल हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लोक अदालत में 14 हजार 784 प्रकरणों का निस्तारण
बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने शनिवार को दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक अधिकारीगण तथा पक्षकारान उपस्थित रहे। सक्सेना ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुकाओं पर राजीनामे योग्य प्रकरणों के विवादों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामलों, राजस्व के प्रकरण व लम्बित प्रकरणों को सम्मिलित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, परक्राम्य विलेख अधिनियम, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, जन उपयोगी सेवाओं संबंधित व सिविल मामलों आदि का अधिकाधिक रूप से निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया जाता है।
सक्सेना के निर्देशन में जिला मुख्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17 बेंचों का गठन किया गया। जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से कुल 17 हजार 57 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये । इनमें 14 हजार 784 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने लोक अदालत बैंचों के सभी सदस्यों, अधिवक्ताओं, समस्त बैंकों के मैंनेजर/अधिकारियों, पक्षकारों, कर्मचारियों को लोक अदालत के आयोजन में सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिये धन्यवाद दिया और अपील की कि भविष्य में भी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में समाज का प्रत्येक वर्ग सकारात्मक योगदान दें।

Join Whatsapp 26