साथ पढ़ें क्राईम से जुड़ी सात खबरें- चैक अनादरण के मामले में एक साल की सजा, हथियारों से लैस होकर युवक से की मारपीट, पिता-पुत्री को दी जान से मारने की धमकी, जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, बोलेरो गाड़ी सहित दो मोटरसाईकिलें चोरी, चार मकानों में चोरी की वारदात, बाइक पर सवार बदमाशों ने महिला कांस्टेबल के गले से तोड़ी चेन

साथ पढ़ें क्राईम से जुड़ी सात खबरें- चैक अनादरण के मामले में एक साल की सजा, हथियारों से लैस होकर युवक से की मारपीट, पिता-पुत्री को दी जान से मारने की धमकी, जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, बोलेरो गाड़ी सहित दो मोटरसाईकिलें चोरी, चार मकानों में चोरी की वारदात, बाइक पर सवार बदमाशों ने महिला कांस्टेबल के गले से तोड़ी चेन

चैक अनादरण के मामले में एक साल की सजा
बीकानेर। चैक अनादरण के मामले में दोषी को एक साल की साधारण कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला छत्तरगढ़ न्यायालय के पीठासीन अधिकारी दीपक कुमार ने सुनाया। परिवादी इंद्राज लखारा निवासी 1 केएम 507 हैड छत्तरगढ़ की ओर से पैरवी अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह भाटी ने की। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दोषी अभियुक्त बुटासिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी 1 केएम 507 हैड छत्तरगढ़ को एक वर्ष का साधारण कारावास से दंडित किया है। साथ ही यह भी आदेश दिया कि अभियुक्त प्रतिकरण राशि दो लाख रुपए न्यायालय में जमा कराएगा, जो बाद गुजरने मियाद अपील या अपील न होने की सूरत में नियमानुसार परिवादी को अदा जाए। अदम अदायगी प्रतिकर राशि अभियुक्त तीन माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतेगा। कोर्ट ने आदेश में बताया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में इस प्रकरण में व्यतीत की न्यायिक अभिरक्षा या पुलिस अभिरक्षा की अवधि, यदि कोई हो तो धारा 428 के तहत, 1973 के तहत मूल सजा में समायोजित की जाए और शेष सजा भुगतायी जाए। कोर्ट द्वारा अभियुक्त के अदालत में हाजिर होने के जमानत मुचलके निरस्त किये गए है।

 

हथियारों से लैस होकर युवक से की मारपीट
बीकानेर। हथियारों से लैस होकर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जैगला पन्ना दरोगा निवासी तेजाराम पुत्र रुघाराम ने जेगला पन्ना दरोगा निवासी महीराम, केशुराम, सुखाराम, मोहनराम व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 31 जुलाई को पुनिया फांटा के पास जेगला की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर हथियारों से लैस होकर आये और उसके साथ मारपीट की। उसे कांटों की तार से मारा, जिससे उसका हाथ टूट गया। आरोप है कि इस दौरान उसके पास से करीब सात हजार रुपए नकदी व सोने की अंगुठी छीन ली व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल नत्थाराम कर रहे हैं।

 

पिता-पुत्री को दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर। घर में घुसकर पिता-पुत्री को जान से मारने की धमकी देना, अभद्र गालियां निकालना, पिस्तौल दिखाकर धमकाना व नकदी छीन ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला उगमपुरा निवासी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सुरेश उर्फ सुशिया निवासी जोरावरपुरा, सेनीवाला निवासी अनिल, भंवरलाल, रामसिंह व तीन-चार अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके घुसकर उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी, अभद्र गालियां निकाली। आरोपियों ने पिस्तौल से डराया व धमकी दी। आरोप है कि परिवादी की जेब से 6900 रुपए छीन ले गए तथा जाते समय जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट
बीकानेर। जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना एक अगस्त को बैरा राणासर की है। जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से गजनेर पुलिस थाने में क्रॉस केस दर्ज करवाये गए है। पुलिस के अनुसार बैरा राणासर निवासी पाबुराम बिश्नोई ने मोडायत निवासी दयाराम, जयप्रकाश व चार-पांच अन्य के खिलाफ मकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके साथ दयाराम, जयप्रकाश ने लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की। ऐसे में उसे जान-माल का खतरा बना हुई है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से जयप्रकाश ने लक्ष्मण, मेहरचंद निवासी राणासर व पांच-सात अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बैरा राणासर में उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की तथा ट्रेक्टर उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया व मारपीट की गई। ऐसे में उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

बोलेरो गाड़ी सहित दो मोटरसाईकिलें चोरी
बीकानेर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के तीन मामले सामने आए है। चोर पीबीएम अस्पताल से बोलेरो गाड़ी चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना 31 जुलाई की शाम चार बजे के आसपास हुई। इस संबंध में छत्तरगढ़ के खारवाली निवासी पंछीराम ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बोलेरा गाड़ी आरजे 07 एयू 3035 को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
वहीं, पुर्णसिंह सर्किल के पास भ्रमण् पथ पार्क के गेट के पास खड़ी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। चोरी की यह घटना 27 जुलाई को हुई। इस संबंध में सागर रोड बापू कॉलोनी निवासी चमनलाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्लस रंग ब्लैक सिल्वर आरजे 07 डीएस 6207 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
इसी तरह, खाजूवाला तहसील परिसर के पास खड़ी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। चोरी की यह घटना 30 जुलाई को हुई। इस संबंध में 2 एमडब्ल्यूएम निवासी प्रेम परिहार ने खाजूवाला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 07 एसआर 0172 है। मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

 

चार मकानों में चोरी की वारदात
बीकानेर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार मकानों में चोरी की वारदात होना सामने आया है। पहली वारदात मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। जहां बंगलानगर सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले शायर खान के मकान में चोरी हुई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह शादी में गांव गया हुआ था। पीछे उसके मकान मकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर घर में रखे नकदी व जेवरात चोरी करके ले गया।
चोरी की दूसरी वारदात व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई है। इस संबंध में गोलछा चौक निवासी राजेन्द्र चोरडिय़ा ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसके जियाजी गौरव बोथरा (रिटायर्ड आईएएस) जो गौवाहटी में रहते है। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर बाथरुम के नल, कीचन के नल, सिलेंडर, बर्तन, कमरों के हैंडल खोलकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चोरी की तीसरी वारदात भी व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के उदासर पंचारिया कॉलोनी स्थित जसपाल शर्मा के मकान में हुई। इस संबंध में जसपाल वर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका मकान बंद पड़ा था। जिसमें आज से चार दिन पहले अज्ञात व्यक्ति स्नान घर व बाथरुम की टूटियां व अन्य सामान चोरी कर ले गया। एक अगस्त को दोपहर लगभग एक बजे मकान संभालने गया तो देखा कि तीन लड़कियां कट्टे में सामान डालकर वहां साथ आए दो आदमी व दो महिला को दे दिया तथा उसने वहीं बैठने के लिए कहा तो ओटो में सवार होकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इसी तरह पांचू थाना क्षेत्र के कुदसू गांव में रहने वाले रामनिवास उर्फ आसुराम के मकान में चोरी हुई है। चोरी की यह वारदात 20 जुलाई को हुई। परिवादी ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर में प्रवेश कर घर में रखी संदूक का ताला तोड़कर संदूक में रखे नकदी एक लाख रुपए, एक सोने की अंगुठी, एक जोड़ी चांदी की पायजेब चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

बाइक पर सवार बदमाशों ने महिला कांस्टेबल के गले से तोड़ी चेन
बीकानेर। महिला कांस्टेबल के गले में पहनी सोने की चेन बदमाश छीना झपट्टी कर तोड़ कर ले गए। इस संबंध में आरएसी तीसरी ब बटालियन बीकानेर में तैनात सरीता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 31 जुलाई को जेल रोड आरटीओ ऑफिस के पास हुई। कांस्टेबल सरिता ने रिपोर्ट में बताया कि मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात व्यक्ति ने छीना झपट्टी करते हुए उसकी सोने की चेन छीनकर ले गये। इस दौरान बदमाशों ने परिवादिया को मारने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |