[t4b-ticker]

सीएम की सभा में सोशल मीडिया टीम की रही चर्चा, जानें क्या था कारण

खुलासा न्यूज बीकानेर। मुख्यमंत्री की गुंसाईसर बड़ा की जनसभा को लेकर भाजपा सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत व उनकी टीम काफी सक्रिय रही ओर सबका ध्यान आकर्षित किया। हाल ही में एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग राजस्थान के लाल भजनलाल व भजनलाल मतलब भरोसा की तख्तियां सभा के बीच मुख्यमंत्री की फोटो के साथ नजर आई। सभा में खासी चर्चा रही व हैशटैग की तख्तियों के साथ फोटो खिंचवाने की हौड़ नजर आई। सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत जि़ला संयोजक पवन स्वामी गणपत गोदारा मोहित सारस्वत श्रवण शर्मा आदि काफी सक्रिय रहे ।

Join Whatsapp