[t4b-ticker]

पिकअप पलटने से 12 वर्षीय बालक की मौत, खेत जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा

पिकअप पलटने से 12 वर्षीय बालक की मौत, खेत जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा

बीकानेर | खेत पर कृषि कार्य के लिए जाते समय हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई है। परिवादी हंसराज पुत्र भूराराम, जाति नायक, निवासी बाडेला ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि दिनांक 1 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी धर्मपत्नी खेतू देवी और पुत्र गजानंद नायक (उम्र 12 वर्ष) के साथ पिकअप वाहन में सवार होकर बाडेला गांव से अपने खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में कच्चे मार्ग पर अचानक पिकअप वाहन फिसल गया और पलटी खा गया। हादसे में उनके पुत्र गजानंद को गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बालक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp