फिर से शुरू होंगी 12 ट्रेनें, राजस्थान से दिल्ली-हरियाणा होंगे कनेक्ट, चेक करें लिस्ट

फिर से शुरू होंगी 12 ट्रेनें, राजस्थान से दिल्ली-हरियाणा होंगे कनेक्ट, चेक करें लिस्ट

Rajasthan Train News: रेलवे (Indian Railways News) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल (COVID-19) के दौरान बंद किए गए 12 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें दिल्ली (Delhi), रोहतक (Rohtak), सिरसा (Hisar) और हरियाणा (Haryana) की रूट पर चलेंगी. इसके साथ ही रेलवे ने दिल्ली-हिसार-दिल्ली, भिवानी-रोहतक-भिवानी, भिवानी-रोहतक, दिल्ली-भिवानी, रोहतक-भिवानी-रोहतक, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी और हिसार-रेवाड़ी- हिसार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन को रीस्टोर कर दिया है

जयपुर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल कोविड संक्रमण के दौरान बंद कर दिए गए ट्रेनों को फिर से पटरी पर लौटाने का प्लान रेलवे ने तैयार कर लिया है. पैसेंजर्स के लिए रेलवे 12 ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है. इसमें दिल्ली-हिसार-दिल्ली, भिवानी-रोहतक-भिवानी, भिवानी-रोहतक, दिल्ली-भिवानी, रोहतक-भिवानी-रोहतक, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी व हिसार-रेवाड़ी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन भी शामिल है.

उत्तर पश्चिम रेलवे डिविजन पर अब ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चल रही है. कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोविड के दौरान बंद 12 ट्रेनों का संचालन 16 अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है. ये सभी ट्रेनें दिल्ली, रोहतक, सिरसा और हरियाणा की तरफ जाने वाली है. लंबे समय से इस रूट पर यात्रीभार बढ़ रहा था. इसे देखते हुए यह पैसला लिया गया है

जानें कौन सी ट्रेन फिर से होगी शुरू
1. 04351/04352, दिल्ली-हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 16 अगस्त से शुरू
2. 04978/04977, भिवानी-रोहतक-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 31 अगस्त से शुरू
3. 04962, भिवानी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 अगस्त से शुरू
4. 04969, दिल्ली-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 अगस्त से शुरू
5. 04975/04974, रोहतक-भिवानी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 अगस्त से शुरू
6. 04979/04980, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 30 अगस्त से शुरू
7. 04368/04367, हिसार-रेवाड़ी- हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 16 अगस्त से शुरू

दो साल से बंद थी ट्रेन

ये सभी रेलें दो साल से बंद थी और हरियाणा, दिल्ली रूट पर लगातार यात्रीभार बढ़ रहा था. लिहाजा इन ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है. फिलहाल इन सभी ट्रेनों को आगामी आदेशों तक रोज़ चलाया जाएगा. यात्रीभार अगर लगातार बना रहता है तो इन्हें स्थाई कर दिया जाएगा. फिलहाल वो सभी ट्रेनें लगभग फिर से शुरू हो चुकी है जो कोविड काल में बंद हो गई थी. ये कहा जा सकता है कि उतर पश्चिम रेलवे ज़ोन अब अपनी पूरी क्षमता के साथ फिर से चलने लगा है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |