Gold Silver

शहर के 12 संदिग्ध लोगों को पाकिस्तान कॉल करने के मामले में दबोचा

शहर के 12 संदिग्ध लोगों को पाकिस्तान कॉल करने के मामले में दबोचा
जैसलमेर। भारत-पाकिस्तान से तनातनी के बीच रविवार सुबह जैसलमेर के सदर इलाके के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और कुछ जंग लगे कारतूस मिले। बाड़मेर में तडक़े धमाके के साथ आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरी है, जिसे सेना ने कब्जे में ले लिया है।
जैसलमेर में शनिवार सुबह खेत में मिली मिसाइल को भारतीय सेना ने रविवार को डिस्पोज किया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। जैसलमेर के स्क्क सुधीर चौधरी ने बताया- भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 4 संदिग्धों को पकड़ा गया है। सीमा पार पाकिस्तान में कॉल करने वाले हमारे रडार पर हैं। ऐसे ही मामले में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
युद्ध के हालात को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से संबंधित 16 ट्रेनों को पूरी तरह और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने की घोषणा की थी। अब इन ट्रेनों को बहाल किया गया है। बॉर्डर वाले जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर में में रविवार को बाजार खुल गए और सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल है। जोधपुर में आज से ब्लैकआउट नहीं होगा।
आधी रात तक रह-रहकर धमाके होते रहे
सीजफायर (युद्धविराम) के बाद शनिवार देर रात तक पाकिस्तानी ड्रोन का हमला बॉर्डर से सटे राजस्थान के कई इलाकों में होता रहा। जैसलमेर में शनिवार आधी रात तक रह-रहकर धमाकों की आवाज आती रही।

Join Whatsapp 26