ये 12 स्‍टॉक! 6 महीने में ही पैसा हुआ 75 गुना... क्‍या आपके पास भी कोई? https://www.aajtak.in/business/news/story/wealth-creators-12-stocks-these-small-cap-share-give-75-times-return-in-just-6-months-tutd-1974983-2024-06-29 - Khulasa Online

ये 12 स्‍टॉक! 6 महीने में ही पैसा हुआ 75 गुना… क्‍या आपके पास भी कोई? https://www.aajtak.in/business/news/story/wealth-creators-12-stocks-these-small-cap-share-give-75-times-return-in-just-6-months-tutd-1974983-2024-06-29

पिछले कुछ सालों में स्‍मॉल कैप स्‍टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है. छह महीने में तो इन शेयरों ने इतना उछाल दर्ज किया है कि 10 हजार रुपये को लाखों रुपये में बदल दिया. यहां ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है.

इस स्‍टॉक ने 6 महीने में दिया 75 गुना रिटर्न 

स्‍मॉल कैप स्टॉक Sri Adhikari Brothers Television Network ने 6 महीने में सबसे ज्‍यादा 7,502% का रिटर्न दिया है और 28 जून तक 245.55 रुपये प्रति शेयर पर था, जबकि 29 दिसंबर 2023 को यह  3.23 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस अवधि के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को 75 गुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. यानी किसी ने इस स्‍टॉक में 29 दिसंबर को 10 हजार भी लगाए होते तो उसके 10 हजार अब 7.50 लाख हो जाते.

700 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े ये शेयर 

दूसरे नंबर पर Royal India Corporation के शेयर हैं. इस स्‍मॉल कैप कंपनी ने छह महीने में 814% का रिटर्न दिया है. 29 दिसंबर 2023 को इसके शेयर 3.98 रुपये पर थे, जो बढ़कर 36.38 रुपये पर आ चुके हैं. इसी अवधि में Tinna Trade, Marsons, Diamond Power Infrastructure और Healthy Life Agritec के शेयरों ने 700% की उछाल दर्ज की है.

अन्‍य शेयर- एराया लाइफस्पेस 602%, स्प्राइट एग्रो 575%, बोंडाडा इंजीनियरिंग 568%, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) 553%, इंटेग्रा स्विचगियर 509% और एयरपेस इंडस्ट्रीज 506% चढ़े हैं.

2024 की दूसरी छमाही में हम बाजार से क्या उम्मीद कर सकते हैं? 

बिजनेस टुड के मुताबिक, मोजो पीएमएस के मुख्य निवेश अधिकारी दमानिया ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से भारतीय शेयर बाजार ने पहली छमाही की तुलना में साल की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले एक दशक में पहली छमाही में औसत रिटर्न 5% रहा है, जबकि दूसरी छमाही में 9% रहा है. हालांकि, आम चुनाव के वर्षों के दौरान यह पैटर्न बदल जाता है, जैसा कि 2014 और 2019 के आंकड़ों से पता चलता है.

उन्‍होंने कहा कि बाजार में मौजूदा हाई वैल्‍यूवेशन को देखते हुए सावधानीपूर्वक स्टॉक चयन करना चाहिए. उन्‍होंने 80% निवेश लार्ज कैप में और केवल 20% मिड और स्मॉल कैप में आवंटित करने की सलाह दी है. उनका मानना है कि अक्‍सर क्‍वालिटी वाले स्‍टॉक में ही निवेश करना चाहिए, ताकि जोखिम कम हो जाए.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26