Gold Silver

शहर के इन इलाकों से आए 12 पॉजिटिव

बीकानेर। शहर में कोरोना का मीटर लगातार बढ़ रहे है। बुधवार को जहां सुबह 28 पॉजिटिव शहर के अलग अलग स्थानो से आए तो अभी अभी एक ओर रिपोर्ट आई जिसमें 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि ये सभी पॉजिटिव मरीज इन इलाकों से आए है इसमें मावडियों जी गली लखोटिया चौक निवासी 70 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवक, युनिक इंग्लिश स्कूल के पास कुचीलपुरा निवासी 54 वर्षीय पुरुष, मजार चौक तेलीवाड़ा निवासी 48 वर्षीय पुरुष, सेवगों का चौक निवासी 67 वर्षीय महिला, रजनी अस्पताल के पीछे 41 वर्षीय महिला, मुक्ताप्रसाद निवासी 42 वर्षीय पुरुष, मुक्ता प्रसाद निवासी 67 वर्षीय पुरुष, मुक्ताप्रसाद निवासी 59 वर्षीय महिला, नत्थुसर गेट के अंदर निवासी 22 वर्षीय पुरुष, सोनगिरी कुंआ निवासी 44 वर्षीय पुरुष, रानी बाजार निवासी 35 वर्षीय महिला आई है। वहीं 422 निगेटिव रिपोर्ट आई है

Join Whatsapp 26