
गाजर का हलवा खाने के बाद 12 पुलिसवाले हुए बीमार, सीएमएचओ की टीम ने इस मिष्ठान भंडार पर छापा मारा, सीज की




गाजर का हलवा खाने के बाद 12 पुलिसवाले हुए बीमार, सीएमएचओ की टीम ने इस मिष्ठान भंडार पर छापा मारा, सीज की
जयपुर। जयपुर में गाजर का हलवा खाने से करीब 12 पुलिसकर्मी और अधिकारी बीमार हो गए। सभी के पेट में दर्द, उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद उनको जयपुर के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। गाजर का हलवा टोंक रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार से ऑर्डर किया गया था। साथ में समोसे सोढाणी स्वीट्स से मंगवाए गए थे। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद शुक्रवार को जयपुर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत के निर्देशन में टीम रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार पर पहुंची। टीम को दुकान पर गाजर का हलवा तो नहीं मिला, लेकिन उसे बनाने वाला सामान मिला। मिठाइयों के सैंपल लेकर उनको जांच के लिए लैब भिजवाया। दुकान को सीज कर दिया गया है। वहीं एक टीम ने सोढाणी स्वीट्स से समोसे के सैंपल लिए।




