
जमा पर्ची के बदले मांगे 12 लाख रुपए, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमा पर्ची के बदले में 12 लाख रुपए मांगना और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला गत्ता फैक्ट्री के सामने, नया बस स्टेंड चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी रामा कंवर पत्नी किशन सिंह ने सर्वोदय बस्ती निवासी गोविंद सिंह, सन्नू कंवर पत्नी गोविंद सिंह व सूरज गुर्जर के खिलाफ दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया के पति के ईलाज के लिए प्रार्थिया ने अभियुक्त को 1,80,000 रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिये, जो जमा करवा दिये। जमा पर्ची अभियुक्त के पास होने के कारण कहने लगे कि तुम्हारी जमा पर्ची हमारे पास है, अगर तुम मुझे 12,00,000 रुपए दोगी तभी तुम्हे यह पर्ची देंगे अन्यथ तुम्हे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


