12 किलो 63 ग्राम डोडा पोस्त तथा 4 पेटी अवैध शराब बरामद - Khulasa Online

12 किलो 63 ग्राम डोडा पोस्त तथा 4 पेटी अवैध शराब बरामद

सुजानगढ़। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम चूरू ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में 12 किलो 63 ग्राम डोडा पोस्त तथा चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर तीन लोगों को पकड़ा है। ष्ठस्ञ्ज ने कार्रवाई के लिए तीनों को संबंधित थानों को सौंपा है। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया और विद्याधर प्रमोद की सूचना पर एक इनोवा कार को रोक कर उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की। कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी से 63 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई। डीएसटी ने इनोवा में सवार राजूराम और मनीष को पुलिस थाना सालासर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में मान सिंह पुत्र जोरावर सिंह गांव धाय पुलिस थाना सुजानगढ़ से 12 किलोग्राम पोस्त और 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। ष्ठस्ञ्ज ने मान सिंह को डिटेन कर सुजानगढ़ थाने के सुपुर्द किया। कार्रवाई में प्रभारी राकेश सांखला, एसआई जोगेंद्र, रामचंद्र बुडानिया, विद्याधर, प्रमोद ,धर्मेंद्र, मुकेश भीम, पुष्पेंद्र, धनराज, अजय कुमार, रोशन लाल, रामफल, मोरपाल आदि थे। दोनों करवाई में डिएसटी चूरू टीम के कांस्टेबल रामचन्द्र बुडानिया, विद्याधर तथा प्रमोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26