विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत 12 क्रिकेटर्स का संन्‍यास, 2024 में बनी भारत की ‘रिटायरमेंट इलेवन’!

विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत 12 क्रिकेटर्स का संन्‍यास, 2024 में बनी भारत की ‘रिटायरमेंट इलेवन’!

विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत 12 क्रिकेटर्स का संन्‍यास, 2024 में बनी भारत की ‘रिटायरमेंट इलेवन’!

मुंबई। यह साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए ‘कभी खुशी-कभी गम’ की तरह रहा है। भारतीय टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता और फैन्स को खु्शियां दी। मगर इस एक ही साल में भारत के 12 स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा है। यह उनके फैन्स के लिए किसी गम से कम नहीं रहा। भारतीय फैन्स को सबसे बड़ा और तगड़ा झटका तब लगा, जब विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और आखिर में रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार प्लेयर्स ने संन्यास लिया। हालांकि कोहली, रोहित और जडेजा ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल को ही अलविदा कहा। दरअसल, भारतीय टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. टीम ने 29 जून को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। बारबाडोस में यह फाइनल जीतते ही कोहली और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। यह फैन्स को एक तगड़ा झटका था।इसके अगले ही दिन जडेजा ने इस गम को और बड़ा दिया। जब उन्होंने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया। इस तरह फैन्स को वर्ल्ड कप जीत की खुशी के साथ तीन स्टार प्लेयर्स के संन्यास का गम भी मिला था। इसी महीने के पहले दिन यानी 1 जून को भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी फैन्स को चौंकाया था। एक जून को ही कार्तिक का बर्थडे भी था।

2024 में इन 12 भारतीयों का संन्यास

– कोहली, रोहित, जडेजा का टी20 इंटरनेशनल से संन्यास
– अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट
– दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, ऋद्धिमान साहा, वरुण आरोन, बरिंदर सरां, सिद्धार्थ कौल और सौरभ तिवारी ने तीनों फॉर्मेट से सन्यास।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |