Gold Silver

बीकानेर में 2 सहित 12 मौतें,3 माह में 945 पॉजिटिव आए

बीकानेर। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में स्वाईन लू का प्रकोप खतरनाक तरीके से फैल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्वाइन लू से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं। 945 मरीज अभी भी पॉजिटिव हैं। राजस्थान में
उदयपुर में 4 की मौत हुई हैं। ाीलवाड़ा में तीन, बीकानेर और कोटा में 2-2 और चितौडगढ़़ में एक की जान गई हैं। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग अाी भी मानता हैं कि चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। हाल के दिनों में स्वाइन लू के प्रसार में कमी आई हैं। हांलाकि जयपुर अभी भी स्वाइन लू का हॉट स्पॉट बना हुआ हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर पूरी निगाह रख रहा हैं।

 

Join Whatsapp 26