पिछले 24 घंटे में 12 मौत, 1346 नए केस, बीकानेर में 128 संक्रमित

पिछले 24 घंटे में 12 मौत, 1346 नए केस, बीकानेर में 128 संक्रमित

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 1346 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. जयपुर कोटा में 3-3, अजमेर में 1, भीलवाड़ा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, उदयपुर में 1-1 मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में मौत का आंकड़ा 967 पहुंच गया है. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 71 हजार 955 पहुंच गई है.

सर्वाधिक 255 केस अकेले जोधपुर में आये सामने:
राजस्थान के जोधपुर जिले में सर्वाधिक 255 केस सामने आये है. अजमेर 61 , अलवर 85 , बांसवाड़ा 20, बारां 19 ,बाड़मेर 27 , भरतपुर 33, भीलवाड़ा 106, बीकानेर 128 , बूंदी 9 , चित्तौड़गढ़ 11 , चूरू 35, दौसा 11 , धौलपुर 12 , डूंगरपुर 10, श्रीगंगानगर 12, हनुमानगढ़ 17 , जयपुर 251 , जालोर 3, झालावाड़ 23, झुंझुनूं 16  ,जोधपुर 255 , करौली 11 , कोटा 40 , नागौर 11 , पाली 60 , प्रतापगढ़ 25, राजसमंद 21 , सवाई माधोपुर 12 , सीकर 18, सिरोही 27 ,  टोंक 8, उदयपुर 31 पॉजिटिव केस मिले है.

पॉजिटिव से नेगेटिव हुए कुल 56 हजार 600 मरीज:
राजस्थान में कुल 56 हजार 600 मरीज इलाज के बाद पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है. वहीं इलाज के बाद अस्पताल से कुल 55 हजार 981 मरीज डिस्चार्ज किए गए. अगर बात करें एक्टिव मरीजों की तो, राजस्थान में कुल 14 हजार 388  एक्टिव मरीज अस्पताल में उपचाररत है. कुल कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 9 हजार 202 पहुंच गई हैं.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |