
बीकानेर में मौत का तांडव : आज हुई 12 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत, पॉजीटिव अधिकांश युवाख्, हालात चिंताजनक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों के मरने का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी 12 लोगों की पीबीएम अस्पताल में मृत्यु होने की जानकारी मिली है । जबकि वास्तविक आंकड़ा Óयादा का है। आज की सूचि में 189 लोग 45 वर्ष तक के पॉजिटिव आये हैं वहीँ 52 लोग 45 वर्ष से ऊपर के हैं। आज 81 महिलायें व 160 पुरुष पॉजिटिव आये हैं। पीआरओ के अनुसार सोमवार को कुल 2&4 नए रोगी आये और 921लोग रिकवर हुए।रिपीट पॉजिटव 22 आये हैं। Óयादा चिंताजनक हालात यह है कि पॉजिटिव में अधिकांश युवा है।
सोमवार को जारी हुई पहली सूची में 184 तथा दूसरी सूची में 57 व्यक्तियों सहित कुल241 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिनमें कुछ बीकानेर के बाहर से भी हैं। बीकानेर में सोमवार को कोरोना संक्रम
ण से 921 व्यक्ति रिकवर हुए हैं।


