बीकानेर: डेंगू की रिपोर्ट में इतने नए रोगी, शहर की यह 12 कॉलोनियां हाई रिस्क जोन में

बीकानेर: डेंगू की रिपोर्ट में इतने नए रोगी, शहर की यह 12 कॉलोनियां हाई रिस्क जोन में

बीकानेर: डेंगू की रिपोर्ट में इतने नए रोगी, शहर की यह 12 कॉलोनियां हाई रिस्क जोन में

बीकानेर। डेंगू के मंगलवार को आई रिपोर्ट में 42 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इन्हें मिलाकर इस साल अब तक जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 505 हो गई है। शहर की 12 काॅलाेनियां डेंगू हाई रिस्क जाेन घाेषित कर दी गई हैं। जनवरी से अब तक शहरी क्षेत्र में डेंगू के 182 से अधिक केस पाॅजिटिव रिपाेर्ट हाे चुके हैं। अब तक जिले से बाहर के चार राेगियाें की माैत हुई है। सीएमएचओ ने जिलेभर में 832 स्वास्थ्य दल तैनात कर रखे हैं। पूरा महकमा इन दिनाें एंटी लार्वा एक्टिविटी कर रहा है। उसके बाद भी राेज डेंगू के मरीज रिपाेर्ट हाे रहे हैं। पीबीएम हाॅस्पिटल के मेडिसिन आउटडाेर वायरल बुखार और डेंगू राेगियाें से भरा हुआ है। राेज 800 से 1000 मरीज अा रहे हैं। इनमें से 50 से 70 मरीजाें काे भर्ती करना पड़ रहा है। डेंगू पाॅजिटिव राेगियाें का आंकड़ा 520 से अधिक हाे चुका है। आए दिन कभी 20 ताे कभी 43 राेगी पाॅजिटिव आ रहे हैं। मेडिसिन के वार्ड फुल हाेने पर एमसीएच में डेंगू राेगियाें काे भर्ती किया जाने लगा हैं। वहां भी 50 बेड फुल हाे गए हैं।

शहर में ये एरिया हाई रिस्क जाेन में
तिलक नगर, आंबेडकर काॅलाेनी, शिवबाड़ी, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया, शीतला गेट, बीछवाल इंडस्ट्रीयल एरिया, लाल गुफा, धाेबीधाेरा, धाेबी तलाई, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था, जयनारायण व्यास काॅलाेनी। ग्रामीण क्षेत्राें में हाई रिस्क एरिया बरसिंगसर, लालमदेसर मगरा, जयमलसर, नालबड़ी, शाेभासर, सवाईसर, जसनाथपुरा, पलाना, भाेलासर, गजनेर, माेडिया, लालमदेसर छाेटा, नाेखा, काहिरा, कक्कू, स्वरूपसर,सारुंडा और लिखमादा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |