Gold Silver

मुक्ता प्रसाद स्थित बैंक से लूटे 12.50 लाख,मैनेजर के लगी गोली,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में स्थित ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी।जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में लूट हुई है। जिसमें तीन लूटरों ने बैंक से 12.50 लाख रूपये लूट लिये है। इस दौरान जब मैनेजर ने उन्हें रोका तो लूटरों ने गार्ड पर फायरिंग की। जिससे मैनेजर के गोली लगी है। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर के अनेक थानों के थानाधिकारी व पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये है। वारदात के बाद शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई हैॅ।

 

https://youtu.be/LHOW5XYfXBo

https://youtu.be/2RqF8h9ucgU

Join Whatsapp 26