११वीं अक्षय कुमार कूडो चैम्पियनशिप के लिए बीकानेर टीम का चयन

११वीं अक्षय कुमार कूडो चैम्पियनशिप के लिए बीकानेर टीम का चयन

बीकानेर। कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया तथा निपॉन बुडो सुगो इन्टरनेशनल के द्वारा भारत का अत्यधिक सुप्रसिद्ध ११वीं अक्षय कुमार कूडो चैम्पियनशिप का आयोजन २२ से २४ अक्टूबर, २०१९ को इण्डोर स्टेडियम, सूरत (गुजरात) में किया जा रहा है जिसमें बीकानेर के १६ मार्शल आर्टिस्ट भाग लेंगे।

संस्था की पदाधिकारी सेन्साई सोनिका सैन (नेशनल रैफरी) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैम्पियनशिप में देशभर के ५००० से अधिक मार्शल आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं। कूडो मार्शल आर्ट में दक्षता रखने वाले सभी आयु वर्ग के मार्शल आर्टिस्टों के लिये फ्री चैम्पियनशिप है। राष्ट्रीय चैयरमेन सिहान अक्षय कुमार (सुपर स्टार अभिनेता) के द्वारा मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिये इस तरह की चैम्पियनशिप का आयोजन पिछले १० वर्षों से किया जा रहा है।

 

इस तरह का अन्र्तराष्ट्रीय स्तर का आयोजन पूरे देश में एकमात्र कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा किया जा रहा है। टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में मिक्स मार्शल आर्ट के रोमांचक मुकाबलों में विभिन्न आयु एवम् भार वर्ग में भुमिका मीणा, कोमल, वसुन्धरा शर्मा, आर्ची बोहरा, तनिष्क सैन, शौर्य अग्रवाल, ऋषिराज सिंह मलिक, विष्णु सुथार, मनीष चैधरी, मनन माथुर, कपिल राहर, रोबिन सिंह उपल, देवेन्द्र सिंह, चिरंजीव तिवाड़ी, राघव चैधरी, अनमोल बिश्नोई भाग लेंगे तथा सोनिका सैन रैफरिंग करेंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |