11वीं के स्टूडेंट को क्लर्क ने पीटा व गले पर लगा जानलेवा कट

11वीं के स्टूडेंट को क्लर्क ने पीटा व गले पर लगा जानलेवा कट

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर थाना इलाके के गांव लुहारा के रहने वाले व्यक्ति ने गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्लर्क पर उसके बेटे को पीटने का आरोप लगाया है। हालांकि शनिवार तक मामला दर्ज नहीं किया था।
पीडि़त के पिता ने अपने बेटे के गले पर लगी चोट दिखाते हुए कहा कि क्लर्क उसके बेटे से रंजिश रखता है। उसने उसे जातिसूचक गालियां भी दीं। मामला 24 जनवरी को दोपहर का है।
अलाव तापते वक्त हुआ विवाद
गांव लुहारा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्याहरवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र के पिता चेतनराम ने बतया कि उनका बेटा 24 जनवरी को गांव के स्कूल में अलाव ताप रहा था। इसी दौरान क्लर्क लखवीरसिंह आया और उससे विवाद करते हुए उसे पीटने लगा। इससे बच्चे के गले पर चोट पहुंची।
बच्चे के पिता का आरोप है कि आरोपी ने उसके बेटे का गला दबाने का प्रयास किया और गालियां दीं। बच्चे के पिता ने बताया कि जब वह इस संबंध में स्कूल स्टाफ को मामले की जानकारी देने गया तो स्टाफ ने उनकी बात नहीं सुनी।
बच्चे के पिता का कहना है कि क्लर्क से उनके बच्चे को खतरा है। ऐसे में संबंधित क्लर्क का ट्रांसफर होना चाहिए। बच्चे के पिता ने बताया कि उसके दो बच्चे और है । बेटी एक प्राइवेट स्कूल में और छोटा बेटा इसी स्कूल में पढ़ता है।
इस संबंध में एसएचओ सुभाष बिश्नोई का कहना है कि स्टूडेंट और क्लर्क में विवाद का मामला सामने आया था। अब तक बच्चे के पिता की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। इस संबंध में शनिवार को बच्चे के पिता से संपर्क कर मामला दर्ज किया जाएगा।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |