ईजीवे कोचिंग में नीट के लिये 11वीं और 12वीं की कक्षायें प्रारम्भ

ईजीवे कोचिंग में नीट के लिये 11वीं और 12वीं की कक्षायें प्रारम्भ

जेएनवी कॉलोनी स्थित “ईजीवे” कोचिंग में नीट हेतू 11th और 12th की कक्षायें 13 व 6 अप्रैल को प्रारम्भ हो रही है “ईजीवे” के निदेशक एवम् फ़िज़िक्स फैकल्टी रवि रंजन बोथरा का स्पष्ट मानना है कि 11th और 12th में ही यदि स्टूडेंट को कॉन्सेप्ट अच्छी तरह से समझा दिये जायें तो 12th के साथ ही नीट में आसानी से सेलेक्शन हो सकता है इससे स्टूडेंट के बहुमूल्य समय और ऊर्जा की बचत हो सकती है रविरंजन बोथरा अपने उत्कृष्ट शिक्षण कौशल के लिये जाने जाते है स्टूडेंट्स के बीच यह बात आम है कि उन्होंने फिजिक्स जैसे मुश्किल विषय को बेहद आसान बना दिया है अपने 25 वर्षों के शिक्षणकाल में वे लगभग 2200 डॉक्टर बना चुके है रविरंजन बोथरा का कहना है कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर विषय को और अधिक आसान तथा रुचिकर बनाया जा सकता है इसी दृष्टिकोण से उन्होंने अपने क्लॉसरूम को पूरी तरह स्मार्ट क्लॉस रूम में बदला है इसका फ़ायदा ये हुआ है कि विषय को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिये एनीमेशन और 3 D विज़ुअलाइज़ेशन का प्रयोग किया जा रहा है एक लाभ ये भी है कि स्टूडेंट की कोई क्लॉस छूट जाये तो वह रिकॉर्डेड क्लॉस ले सकता है बोथरा सर ने आगे बताया कि हम “स्टूडेंट रिस्पान्स सिस्टम” नाम की एक ऐसी आधुनिक तकनीक लायें जिसका प्रयोग किसी भी शिक्षण संस्था द्वारा पहली बार किया जा रहा है हम स्टूडेंट के बेहतर भविष्य के लिये दृढ़संकल्पित है

आप रेज़िट्रेशन के लिये 8005816690 पर फ़ोन कर सकते है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |