कैफे पर बैठे मिले 11वीं-12वीं क्लास के स्टूडेंट, पुलिस ने लगाई फटकार, दी चेतावनी - Khulasa Online कैफे पर बैठे मिले 11वीं-12वीं क्लास के स्टूडेंट, पुलिस ने लगाई फटकार, दी चेतावनी - Khulasa Online

कैफे पर बैठे मिले 11वीं-12वीं क्लास के स्टूडेंट, पुलिस ने लगाई फटकार, दी चेतावनी

चूरू शहर में संचालित कैफे में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और कैफे की तलाशी ली। इस दौरान कैफे में 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले 3-4 नाबालिग छात्र-छात्राएं बैठे मिले। इस पर थानाधिकारी ने कैफे संचालक को फटकार लगाई और आगे से नाबालिग को कैफे में एंट्री की अनुमति नहीं देने के लिए कहा। थानाधिकारी ने कैफे के रजिस्टर आदि को भी जांचा।

कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव को कैफे में अनैतिक कार्य की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने टीम के साथ महावीर प्लाजा के पास स्थित हुक कैफे की तलाशी ली। इस दौरान कैफे में 11वीं-12वीं क्लास में पढ़ने वाले 3-4 नाबालिग छात्र-छात्राएं बैठे मिले। इस पर थानाधिकारी यादव ने कैफे के संचालक को फटकार लगाई और कहा कि जब आपको पहले बोल दिया गया था कि कैफे में नाबालिग को प्रवेश नहीं देंगे, तो भी आप लोग लापरवाही कर रहे हैं। भविष्य में दोबारा कैफे में नाबालिग मिले तो कैफे को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। यादव ने कैफे संचालक से कहा कि पहले भी कैफे में रैप होने के बाद महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पुराना बस स्टैंड और महावीर प्लाजा के आसपास स्थित कई दूसरे कैफे की भी तलाशी ली, लेकिन सूचना मिलने पर कैफे संचालक अलर्ट हो गए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26