बीकानेर जेल में सुंरग, बदमाश ने जेल से दी फोन पर दी धमकी

बीकानेर जेल में सुंरग, बदमाश ने जेल से दी फोन पर दी धमकी

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश की जेलों से बदमाशों द्वारा फोन व सोशल मीडिया को प्रयोग करना अब आम बात हो गई इस कारण प्रदेश की कई जेले बदनाम हो चुकी है। हाल ही में हनुमानगढ़ जेल में बीयर पार्टी आयोजित कर डाली ओर जेलर को पता तक नहीं चली जेल में बीयर कैसे पहुंची यह सूचना लायक है। ऐसा ही मामला बीकानेर जेल से सामने आए है जहां एक बदमाश ने जेल में बंद होने के बाद भी एक युवक को जेल से धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अणखीसर निवासी ईश्वरराम पुत्र कुम्भाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया है कि अणखीसर निवासी देवकिशन पुत्र धूडाराम जो कि जेल में बंद है और 31 अगस्त को उसने जेल के अंदर से फोन कर धमकी दी कि उसके पिताजी को दो लाख रुपये नगद दे देना नहीं तो मरने के लिए तैयार रहना। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि देवकिशन ने फोन पर मेरे पिताजी को गंदी- गंदी गालियां भी निकाली है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरु की कि जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा इसकी पूरी जानकारी ली जायेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |