Gold Silver

डकैती करने वाले चार आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार । फरार आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस

पाली। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के कुलथाना के निकट गत दिनों युवक के साथ डकैती करने के मामले में रोहट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार चल रहा है। युवक से लूटी कार भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं। रोहट थानाप्रभारी जसंवतसिंह ने बताया कि तीन मार्च को पचपदरा (बाड़मेर) पुलिस ने आरोपी कैलाश विश्नोई व सुभाष विश्नोई को किसी मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने 24 फरवरी की रात को रोहट क्षेत्र में युवक के साथ डकैती करने की वारदात भी स्वीकार की। पचपदरा पुलिस की सूचना पर बुधवार को बालोतरा उपकारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर जिले के विष्णुनगर धांधिया (लूणी) निवासी कैलाश (23) पुत्र लाडूराम विश्नोई व इसी गांव के सुभाष (22) पुत्र भागीरथ विश्नोई को लाए। डकैती में शामिल आरोपियों के साथी विष्णुनगर धांधिया (लूणी) निवासी सुभाष (22) पुत्र मांगीलाल विश्नोई एवं जोधपुर जिले के सतकुड़ा की ढाणी धांधिया (लूणी) निवासी श्रवण (30) पुत्र गिरधारीलाल लौहार को मुखबिर की सूचना पर रोहट क्षेत्र के सिणगारी फाटक के निकट से गिरफ्तार किया। मामले में फरार चल रहे जोधपुर जिले के हंसादेस (लोहावट) निवासी सोमराज पुत्र सहीराम मांजु (विश्नोई) की तलाश जारी हैं। यह हैं मामला ज्ञात रहे कि चेण्डा निवासी शैतानराम (29) पुत्र शंकरराम देवासी ने 25 फरवरी को रोहट थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 24 फरवरी को वह चेण्डा से मालगढ़ (जालोर) जा रहा था। इस दौरान रात करीब दस बजे कुलथाना के निकट कुछ लोगों ने पीछाकर उसे रोका तथा अपहरण कर ले गए। बाद में रूपावास के पास छोडकऱ उसकी कार लेकर फरार हो गए थे।

Join Whatsapp 26