
नोखा-बीकानेर हाईवे पर टूटकर पड़ा 11केवी का तार, लगा जाम






बीकानेर. बीकानेर-नोखा हाईवे से बीकासर बस स्टैंड के पास 11केवी का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। इससे लम्बा जाम लग गया। जानकारों के मुताबिक करीब आधे घंटे पहले ही अचानक तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इससे तार में करंट दौड़ने लगा। तार टूटने के बाद हाईवे पर जा रहे वाहन रूक गया और इससे लम्बा जाम लग गया। ग्रामीणों ने इस संबंध में विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेईएन नंदकिशोर मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही बिजली बंद कर दी गई और तार भी हटवा लिया गया है। कुछ देर में ही तार को दोबारा लगाकर बिजली शुरू करवा देंगे। जानकारी के अनुसार इनदिनों बारिश के मौसम की वजह से कई बार तार टूट जाते है। इसी वजह से यह तार टूटा है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग को जब फोन किया तो उनके लैडलाइन नंबर भी बंद है। ऐसे में अधिकारियों को फोन करना पड़ता है।


