राजस्थान में बड़ा फेरबदल: 119 आरएएस को किया इधर-उधर, 6 एपीओ को मिली पोस्टिंग, देखें सूची

राजस्थान में बड़ा फेरबदल: 119 आरएएस को किया इधर-उधर, 6 एपीओ को मिली पोस्टिंग, देखें सूची

जयपुर। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल जारी है। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार देर रात 119 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। तबादलों में 52 एसडीओ का तबादला किया गया है। जबकि तहसीलदार सेवा से पदोन्नत 11 को इस सूची में जगह दी गई है। 6 एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है। जबकि 51 रिक्त पदों को भरा गया है। एक आरएएस का तबादला निरस्त किया गया है। जबकि एक आरएएस को एपीओ किया गया है। तबादला सूची के अनुसार आरएएस मूल चंद को रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर, अजित सिंह राजावत को अति. आयुक्त, सीएडी, आईजीएनपी, बीकानेर,बृजेश कुमार चांदोलिया को म हाप्रबंधक गंगानगर शुगल मिल्स लिमिटेड जयपुर, बंशीधर कुमावत को रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि उदयपुर, परशुराम धानका को अति. संभागीय आयुक्त, भरतपुर, डॉ. वृद्धिचंद गर्ग को सीईओ बांसवाड़ा, महावीर खराड़ीको अति संभागीय आयुक्त उदयपुर, कैलाश नारायण मीणा को संयुक्त शासन सचिव,कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) जयपुर, सुनील भाटी को आयुक्त, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, छोगाराम देवासी को अति आयुक्त (योजना एवं नीति),आबकारी विभाग, उदयपुर, ओम प्रकाश बिश्नोई को अति संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है। इसी प्रकार विनीता सिंह को प्रशासनिक अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर, भगवत सिंह को सचिव (प्रशासन), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर, गोविंद सिंह राणावत को कार्यकारी निदेशक, खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर, अनीता मीणा को कार्यकारी निदेशक (प्रशासन),राज.राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर, चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़, अखिलेश कुमार पीपल को राजस्व अपील अधिकारी, भरतपुर, सोहन राम चौधरी को सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं पदेन शासन उप सचिव,खेल एवं युवा मामलात विभाग जयपुर, सुधांशु सिंह को रजिस्ट्रार-महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी, विवि, उदयपुर, निशु कुमार अग्निहोत्री को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, करौली, रामस्वरूप चौहान को उपयुक्त उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर, महेंद्र कुमार मीणा को भू प्रबंध अधिकारी,जयपुर, अशोक सांगवा को भू प्रबंध अधिकारी, बीकानेर, ओम प्रकाश बिश्नोई-प्रथम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर, संतोष करोल को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, ज्योति ककवानी को एसएमएसए व राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर और हरफूल पंकज को उपसचिव, राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स, जयपुर के पद पर लगाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |