
राजस्थान में आज 118 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 की हुई मौत





जयपुर। प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शनिवार सुबह राज्य में 118 नए संक्रमित मरीज मिले वहीं 164 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 177 मरीजों का पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली । आज सुबह सबसे अधिक भरतपुर में 39 नए मरीज मिले। इसके अलावा पाली 34, जयपुर 19, अजमेर5, नागौर 4, चूरू,कोटा,डूंगरपुर में 3-3,अलवर,बाड़मेर, टोंक में 2-2 और झालावाड़ में एक संक्रमित मरीज मिला। आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में एक अन्य राज्य का संक्रमित भी मिला। इधर राज्य में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है । आज भरतपुर में 1 और जयपुर में 2 मरीजों की मौत हुई । प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12186 हो गई वहीं 275 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । प्रवासी लोगों की बात करें तो आज मिले 18 प्रवासी संक्रमित मरीजों के बाद प्रदेश में प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 3434 हो गई।
जयपुर में बढ़ रहा कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा
राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मरीजों और इससे होने वाली मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह भी 19 संक्रमित मिले जबकि 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई । जिले में अब-तक 2497 संक्मित मरीज मिल चुके है वहीं 125 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।

