
बीकानेर / प्लेनेट ऑफ कॉमर्स के डायरेक्टर शर्मा को पितृशोक






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर के नामचीन कोचिंग संस्थान प्लेनेट ऑफ कॉमर्स के डायरेक्टर अविनाश शर्मा के पिता परमानंद शर्मा का निधन हो गया है । वह 70 साल के थे । डायरेक्टर अविनाश शर्मा के पिता के निधन पर कई नेताओं और समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया है। द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, पारस मारू, मनीष पुरोहित नट्सा, भाजपा नेता विजयमोहन जोशी, डॉक्टर पंकज मोहता, डॉक्टर जगदीश कूकना ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
बता दें कि पाँच फ़रवरी को हरियाणा होटल के पास एक कार ने परमानंद शर्मा को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में पीबीएम में भर्ती करवाया गया । आज उपचार के दौरान परमानंद शर्मा ने दम तोड़ दिया ।


