
राजस्थान में कोरोना के सामने आए 117 मरीज, पॉजिटिव का आंकड़ा 678





खुलासा न्यूज़, जयपुर। राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को दोपहर तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 117 नए मरीज सामने आए हैं। एक दिन में इतनी तादात में कोरोना के नए मरीज आने का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। खास बात यह है कि इसमें से जयपुर के सबसे ज्यादा 63 मरीज हैं। अधिकतर मरीज रामगंज में चल रहे हाउस—टू—हाउस सर्वे के दौरान सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 678 हो गई है। राजस्थान में जयपुर पहले नंबर पर है। जयपुर में अब मरीजों की संख्या 286 हो गई है। अभी तक दूसरे नंबर पर जोधपुर था लेकिन अब टोंक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के साथ टोंक दूसरे नंबर पर आ गया है। टोंक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 हो गई है, जबकि जोधपुर में अभी 43 कोरोना पॉजिटिव के मरीज हैं।
टोंक में कोरोना विस्फोट
टोंक में अब कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 45 हो गई है। शनिवार दोपहर में आई रिपोर्ट में बमोर गेट क्षेत्र के 18 जनों को कोरोना की पुष्टि हुई है। इस क्षेत्र में पहले एक जना निजामुद्दीन से लौटे जमाती के सम्पर्क में आया था। इसके बाद उसके परिवार के सात जने संक्रमित पाए गए थे। वहीं इस परिवार के मोहल्ले वासियों के नमूने भेजे गए थे, जिसमें 18 जनों को कोरोना होना पाया गया है।
कोटा और बीकानेर में मिले पॉजिटिव
कोटा जिले में सुबह 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। ये सभी मरीज तेलघर और चंद्र घाट उपकेंद्र क्षेत्र से है जबकि बीकानेर में मिले 6 पॉजिटिव मरीज पहले से पॉजिटिव केस के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए। ऐसे में अब बीकानेर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 26 पहुंच गया है।


