
कल का दिन श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए होगा ख़ास दिन






श्री डूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए खास दिन होगा और दोपहर 12.15 बजे अभिजीत मुहूर्त में शहर के बाजार के मध्य नए पालिका भवन के निर्माण की नींव रखी जाएगी। जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से शहर को तीन मंजिला आधुनिक सुविधाओं युक्त नए भवन की सौगात दी जाएगी। समारोह में शासन व प्रशासन के लोग आयोजन के साक्षी बनेंगे व ट्रस्ट के इस लोकहित कार्य के लिए आभार प्रकट करेंगे। कल सुबह 11.30 बजे शिलान्यास समारोह प्रारंभ होगा जिसमें विधायक गिरधारीलाल महिया (बजट सत्र के कारण) वर्चुअल रूप से शामिल होंगे तथा पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी डॉ. द चौधरी, सीओ दिनेश कुमार, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल सहित पालिका प्रशासन व अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। बड़ी संख्या में समाज सेवी आयोजन में भागीदारी निभाएंगे। ट्रस्ट के जतन पारख ने बताया कि करीब 50 लाख से अधिक की राशि लागत से पालिका का तीन मंजिला आधुनिक भवन ट्रस्ट की ओर से निर्माण करवा कर शहर को लोकार्पित किया जाएगा जिससे कस्बे के प्रत्येक नागरिक को राहत मिल सकेगी। बता देवें क्षेत्र में पर्यावरण सहित जनहितार्थ अनेक कार्यों में जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट का लगातार महन्वपूर्ण योगदान है।


