Gold Silver

ब्लड शिविर में 115 जनों ने किया रक्तदान

बीकानेर। शहर बीकानेर में आज जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में 115 जनों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर हरकचंद डारा की पांचवी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि कर याद किया।कार्यक्रम में पूनम रोज,विनोद डारा, मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास,हरिकिशन राजपुरोहित सहित अनेक जने मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26