
गुमशुदा 115 मोबाईल बरामद, मालिकों को लौटाए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने गुमशुदा 115 मोबाइल बरामद करते हुए मालिकों को लौटाए है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के निर्देशन में गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर गुमशुदा मोबाईल फोन तलाश किये गये। थाना मुक्ताप्रसाद नगर में गुमशुदा मोबाईल फोन के तलाश हेतु थाना मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व मेें टीम का गठन कर थाना पर गुमशुदा मोबाईल फोन की प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर गुमशुदा मोबाईल फोन की तलाश शुरू की गई। टीम में शामिल मुक्ताप्रसाद नगर थाना के साईबर एक्सपर्ट चेतराम कानि. ने भारत सरकार द्वारा संचालित ब्मदजतंस म्ुनपचउमदज प्कमदजपजल त्महपेजमतध्ब्म्प्त् च्व्त्ज्।स् का उपयोग करते हुए गुमशुदा मोबाईलों का पता लगाकर अब तक 115 मोबाईल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाये।


