बीकानेर सहित प्रदेश भर में जाँचें घट रहीं, कोरोना का बढ़ रहा ख़तरा

बीकानेर सहित प्रदेश भर में जाँचें घट रहीं, कोरोना का बढ़ रहा ख़तरा

बीकानेर सहित प्रदेश भर में जाँचें घट रहीं है, कोरोना का ख़तरा बढ़ रहा है।  28 जनवरी को 67,705 की जांच में 8125 पाॅजिटिव मिले थे। 30 जनवरी को 59,539 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 10,061 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार कर गई है। देश में 12 लाख या उससे ज्यादा संक्रमितों की सूची में राजस्थान 10वें नंबर पर है। पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हुई है।

 

सबसे ज्यादा मरीज बीकानेर संभाग और जयपुर में
रविवार को सबसे ज्यादा 1831 नए मरीज जयपुर में मिले हैं। अलवर, गंगानगर, जोधपुर ऐसे जिले हैं, जहां 500 से ज्यादा केस मिले हैं।

 

 

Join Whatsapp 26