
बीकानेर / दो लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ युवक गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , नोखा। (पुखराज शर्मा) पुलिस अधीक्षक योगेश यादव बीकानेर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा भवानी सिंह इन्दा पुलिस उपाधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में विकास बिश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना
पांचू मय टीम सर्व देवाराम एचसी 77, रामनिवास कानि 299, सीताराम कानि 68 के द्वारा अभियुक्त राजु पुत्र उमाराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जे से दो लीटर अवैध हथकड़ शराब को जप्त किया गया व अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


