बिजली चोरी के 112 मामले पकड़े,17 लाख का लगाया जुर्माना

बिजली चोरी के 112 मामले पकड़े,17 लाख का लगाया जुर्माना

बीकानेर। शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए पिछले महीने शुरू हुए बीकेईएसएल के सतर्कता अभियान के तहत अब तक बिजली चोरी के 112 मामले पकड़े गए है। बीकेईएसएल के सीईओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर में कई इलाकों में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आने पर कम्पनी ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत 18 मई से 10 जून तक 30 क्षेत्रों में 112 चोरी के मामले पकड़े जा चुके हैं। इन मामलों में करीब 17 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी न केवल सामाजिक बुराई है बल्कि विद्युत अधिनियम के तहत अपराध भी है। कुछ लोगों द्वारा बिजली चोरी करने का खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। यही नहीं शहर में बिजली के उतार चढा़व का मुख्य कारण भी बिजली चोरी ही है। भट्टाचार्य ने बताया कि सतर्कता दलों ने सोनारों की बगीची, राजीव नगर,नायकों का मौहल्ला, रानीसर बास,करमीसर नत्थूसर गेट, भुटो का बास,भगवानपुरा बस्ती,नीम गेट के पास, चौधरी कॉलोनी, गुर्जरों का मौहल्ला, घड़सीसर, चौखूंटी बीकानेर, बिस्सों का चौक, हरिजन सुनारों की बगीची, सुनारो की बगीची. पठानों का मौहल्ला, भुट्टो का बास, मेहरो का बास, सर्वोदय बस्ती, गुर्जरों का मौहल्ला, नत्थूसर बास, रिडमलसर पुरोहितान,उदयरामसर, छोटा रानीसर बास. ओड का बास, मुक्ता प्रसाद नगर व सागर गाव में अचानक छापे डालकर चोरी के मामले पकड़े गए। इनमें अधिकांश मामले बिजली के तारों पर अंकुडी डालने, मीटर से छेडछाड व सर्विस कैबल में कट लगाकर बिजली चोरी के हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |