
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक आई सामने






पंजाब में जहां पर प्रधानमंत्री का दौरा था और इस दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रुक रहा क्योंकि किसान संगठनों की वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया था और इसी के चलते प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली रद्द होना भी बताया जा रहा है। और गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। और बड़ी बात यह है कि रैली रद्द होने के बाद जब प्रधानमंत्री बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने ने पंजाब सरकार तंज कसा। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा अपने मुख्यमंत्री को शुक्रिया अदा कहना कि मैं एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका। वहीं बीजेपी ने इसे पंजाब सरकार की कार्यक्रम रद्द करने की साजिश भी बताया।


