Gold Silver

बीकानेर से दर्दनाक खबर, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, घंटों मशक्कत के बाद शव को निकाला बाहर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले से आज दर्दनाक खबर सामने आई है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र की है, जहां गंदे पानी के तालाब में डूब जाने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला है। इस सम्बंध में देशनोक थाने में मर्ग दर्ज की गयी है। देशनोक थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि कल दोपहर को 11 वर्षीय रामकिशन मेघवाल अपने भाई को खाना देने गया था। इस दौरान वह तालाब में नहाने के लिए उतर गया। तालाब में गंदगी होने से बच्चा पानी के दलदल में फंस गया और मौत हो गयी। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को आज सुबह सुचना मिली तो टीम ने प्रयास किया लेकिन जब कुछ नहंी मिला तो बीकानेर से टीम को बुलाया गया। टीम ने घंटों से प्रयास कर शव को बाहर निकला।

Join Whatsapp 26