बीकानेर: 11 हजार केवी की केबल चोरी, जस्सूसर गेट समेत कई क्षेत्रों में इतने घंटे बिजली गुल

बीकानेर: 11 हजार केवी की केबल चोरी, जस्सूसर गेट समेत कई क्षेत्रों में इतने घंटे बिजली गुल

बीकानेर: 11 हजार केवी की केबल चोरी, जस्सूसर गेट समेत कई क्षेत्रों में इतने घंटे बिजली गुल

बीकानेर। जस्सूसर गेट एरिया में सोमवार को चोरों की करतूत के कारण आमजन को करीब 7 घंटे बगैर बिजली के रहना पड़ा। असल में रविवार रात अज्ञात चोर 11 हजार केवी की इमरजेंसी केबल को विश्वकर्मा गेट और वाल्मीकि बस्ती के आसपास से चोरी कर ले गए। सोमवार को इसी एरिया की दो अन्य केबल में फॉल्ट आने के कारण दोपहर करीब तीन बजे बिजली गुल हो गई। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की टीम जब इमरजेंसी केबल को जोड़ने पहुंचे तो उन्हें केबल चोरी होने की जानकारी मिली। टीम ने इमरजेंसी की केबल को पुन: जोड़ने के साथ ही फॉल्ट को ढूंढ़ने का काम शुरू किया। रात करीब साढ़े नौ बजे दो केबल के फॉल्ट दुरुस्त करने के साथ ही 11 हजार केवी की इमरजेंसी लाइन को पुन: जोड़ा गया। चोरों की करतूत के कारण सेटेलाइट एरिया, जस्सूसर गेट, बजरंग भवन, बिन्नाणी निवास, एसबीआई बैंक,सीताराम गेट तथा विश्वकर्मा गेट एरिया के लोगों को दोपहर तीन से रात दस बजे तक परेशान होना पड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |