
बीकानेर में दवाईयों के 11 सैंपल पाये गये अमानक, फर्मों को नोटिस जारी





बीकानेर में दवाईयों के 11 सैंपल पाये गये अमानक, फर्मों को नोटिस जारी
बीकानेर। कृषि विभाग, बीकानेर के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया की किसानों को उच्च गुणवत्ता के खाद, बीज व कीटनाशी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से दिनांक 15 मई से 15 जुलाई तक ‘गुण नियंत्रण अभियान’ चलाया गया। जिले के कृषि आदान निरीक्षको द्वारा उर्वरक, बीज व कीटनाशी के कुल 203 नमूने लिये गये व परीक्षण हेतु राजकीय परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये। भेजे गये नमूनों में से 06 नमूनें बीज के तथा 05 नमूनें उर्वरक के अमानक पाये गये।
आगामी कार्यवाही करते हुऐ संबंधित विपणन/निर्माता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है व बिक्री पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई। डीलर्स एवं विनिर्माता कंपनियों के जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं बीज नियंत्रण आदेश-1983 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


