Gold Silver

रुपए के विवाद में झगड़ा करते दो हिस्ट्रीशीटर सहित 11 लोग गिरफ्तार

खुुलासा न्यूज, बीकानेर। रुपए के विवाद में झगड़ा कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 18 मई को थाना क्षेत्र के परमेश्वखर गुरावा के खेत रोही उपनी में सुचना मिली कि कुछ लोग दो गाडिय़ों में आये हुए है व लड़ाई झगड़ा कर रहे है। जिस पर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार कैलाश सिहं सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण व निकेत पारीक आरपीएस वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ़ के निकट सुपरविजन में तथा थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना पर डयूटी अधिकारी भगवानाराम हैड कानि जाब्ता के ईतलानुसार खेत परमेश्वीर गुरावा रोही उपनी पहुंचे। जहां पर मदनलाल पुत्र बंशीलाल बिश्नोई निवासी उडसर हिस्ट्री शीटर पीएस जसरासर, सुरेश पुत्र भंवरलाल बिश्नोई जोरावरपूरा निवासी हिस्ट्री शीटर पीएस नोखा, दिनेश पंचारिया पुत्र शिवनारायण पंचारिया निवासी वार्ड नं 02 नोखा मनिष पंचारिया पुत्र शिवनारायण पंचारिया वार्ड नं 02 नोखा, अमित पुत्र बालकिशन जोशी निवासी वार्उ नं 1 पनपालसर, कमलेश पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई निवासी रोड़ा, सुनिल पुत्र बलराम बिश्नोई निवासी सहनीवाला, रवि पुत्र जैलेश यादव निवासी वार्ड नं 02 नोखा, दिनेश बिश्नोई पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी बनिया, बाबुलाल पुत्र रामनिवास शर्मा निवारी रोड़ा, बजंरग पुत्र मनीराम बिश्नोई उम्र 36 साल निवासी रोड़ा मिले। जो पुलिस को देखकर पुलिस की मौजूदगी में आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। जिन्हे धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया ।

Join Whatsapp 26