
भारत बंद के समर्थन में 11 विपक्षी दलों ने जारी किया बयान, राष्ट्रपति से भी मिलेंगे





कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्षी दल भी उतर आए हैं. देशभर से अलग-अलग राजनीतिक दलों ने किसानों के इस बंद के ऐलान को समर्थन देने की घोषणा की है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत देश के तमाम विपक्षी दलों ने किसानों की ओर से 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है.
किसानों के समर्थन में 11 दलों ने बयान जारी किया है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, PAGD, NCP, CPI, CPM, CPI (ML), RSP, RJD, DMK,और AIFB ने बयान जारी कर किसानों की मांग पूरी करने और कृषि कानून 2020 में संशोधन की मांग की है. बयान में कहा गया है कि हम किसानों के साथ खड़े हैं, किसान संगठनों के मौजूदा संघर्ष और उनके भारत बंद के ऐलान का हम समर्थन करते हैं.
विपक्षी दलों की ओर से कहा गया है कि ये कृषि कानून संसद में अलोकतांत्रिक तरीके से बनाए गए हैं. वोटिंग और चर्चा नहीं की गई. भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए यह कानून खतरा है और यह हमारे किसान और कृषि व्यवस्था को बर्बाद कर देगा. इन पार्टियों नेताओं ने 9 दिसंबर को शाम पांच बजे राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय भी मांगा है.
शिवेसना का भी समर्थन
किसानों के भारत बंद के ऐलान को शिवसेना ने भी समर्थन का ऐलान किया है. शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं,इसलिए उनके प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी के नाते देश की जनता को भी किसानों के बंद में स्वेच्छा से हिस्सा लेना चाहिए.शिवसेना किसानों की मांगों और 8 दिसंबर के भारत बंद में उनके साथ है. इससे पहले अकाली दल के नेता केंद्र सरकार के सामने किसानों को लेकर रखी गईं मांगों को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिले थे.
समाजवादी पार्टी निकालेगी यात्रा
किसानों के समर्थन में अखिलेश यादव की पार्टी सोमवार से किसान यात्रा निकालने की तैयारी में है. समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में सपा किसान यात्रा निकालेगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज मंडी से किशन बाजार तक यात्रा निकालेंगे. सपा ने किसानों के बंद के समर्थन का किया है.
आम आदमी पार्टी का भी समर्थन
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किसानों के समर्थन की बात कही है. उन्होंने राजधानी दिल्ली में लोगों से अपील की है कि राजधानी में लोग किसानों के समर्थन में प्रदर्शन को सफल बनाएं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा, “8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है. देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीक़े से इसका समर्थन करेंगे. सभी देशवासियों से अपील है की सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें.”
कांग्रेस भी करेगी समर्थन
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भारत बंद के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 8 दिसंबर, 2020 को विभिन्न किसान यूनियनों / संगठनों द्वारा आहूत “भारत बंद” के आह्वान को अपना सक्रिय समर्थन देते हुए पूरी भागीदारी करेगी. इससे पूर्व भी कांग्रेस पार्टी ने संसद से सड़क तक तीन किसान विरोधी काले क़ानून के खिलाफ मज़बूती से लड़ाई लड़ी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी किसानों के बंद के ऐलान को समर्थन की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट किया है,” कांग्रेस 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन का ऐलान करती है. सभी को पता है कि राहुल गांधी किसान और ट्रैक्टर रैली के जरिए किसानों के हक में आवाज उठा रहे हैं. वह किसानों की आवाज उठाते रहे हैं. देश के हर कोने में सभी कांग्रेसी किसानों के साथ खड़े हैं.”
टीआरएस का भी समर्थन का ऐलान
तेलंगाना में भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन की तैयारी है. टीआरएस एमएलसी के. कविता का कहना है कि हमने संसद में भी कृषि बिल का विरोध किया था और हम अपने विरोध जारी रखेंगे. किसी भी बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रावधान का जिक्र नहीं किया गया है और साथ ही अगर देश में मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी तो किसानों के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा. ऐसे में हम किसानों के भारत बंद के ऐलान का समर्थन करते हैं.
टीआरएस के साथ, डीएमके,सीपीआई (एम), सीपाआई, एमडीएमके और अन्य पार्टियों ने किसानों के भारत बंद के ऐलान का समर्थन किया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट ने कहा कि 8 दिसंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे और किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करेंगे. किसानों की मांग जायज है और न्याय होना चाहिए हम उनके साथ हैं. यही नहीं एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने किसानों के 8 दिसंबर के बंद का समर्थन किया है.
किसानों की क्या है तैयारी?
किसान नेता बलदेव सिंह निहालगढ़ ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को सुबह से शाम तक बंद होगा. चक्का जाम 3 बजे तक होगा. एम्बुलेंस और शादियों के लिए रास्ता खुला रहेगा. शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहेगा. चंडीगढ़ सेक्टर 17 के ग्राउंड में किसान 7 तारीख को बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.


