जिले में 11 राष्ट्रीय पक्षी मृत मिले, ग्रामीणों का आरोप जहरीला दाना डालने से हुई मौत - Khulasa Online जिले में 11 राष्ट्रीय पक्षी मृत मिले, ग्रामीणों का आरोप जहरीला दाना डालने से हुई मौत - Khulasa Online

जिले में 11 राष्ट्रीय पक्षी मृत मिले, ग्रामीणों का आरोप जहरीला दाना डालने से हुई मौत

नागौर। जिले की जायल तहसील के कठौती गांव में शनिवार को 11 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले है। तालाब के समीप में ये सभी मोर मृत मिले है। एक साथ इतने मोर के मरने की सूचना से वन विभाग सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग सहित प्रशासन की टीम द्वारा अभी भी मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक मिले मृत मोरो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफनाया गया है। मृत मोरों के सैंपल भी जांच के लिए भी भेजे जाएंगे।
शनिवार को 11 मृत मोर पक्षियों की बरामदगी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग व प्रशासन की टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में कई दिनों से जहरीला दाना डालकर मोर, तीतर, फाख्ता और भी कई जंगली पशु पक्षियों का शिकार किया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा खुलासा
क्षेत्रीय फोरेस्ट ऑफिसर शिव नगवाड़ीया ने बताया कि अब तक मृत मिले सभी मोरों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफना दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इन मोर की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26