
नहर वितरिका के अध्यक्ष को हटाने की मांग जिलों के 11 विधायकों ने सीएम को लिखा पत्र






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के सभी 11 विधायकों ने दोनों जिलों के नहर वितरिकाओं के अध्यक्षों को हटाने की मांग की है। इस संबंध में सभी विधायकों ने साइन कर सीएम अशोक गहलोत को लेटर भेजा गया है। उधर, नहर वितरिकाओं के अध्यक्षों ने विधायकों की इस मांग का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही है।
लेटर में लिखा गया है कि राजस्थान सरकार की ओर से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में नहरों को पक्का करवाने के लिए वल्र्ड बैंक से लोन लिया गया था। इस लोन के लिए वल्र्ड बैंक ने कुछ शर्त लगाई थी। वल्र्ड बैंक के अनुसार नहर वितरिकाओं के रख-रखाव और आबियाना संग्रहण करने का अधिकार इन नहर वितरिका अध्यक्षों को है। इसमें यह भी शर्त थी कि समय-समय इन वितरिकाओं के अध्यक्षों का चुनाव करवाना पड़ेगा। अब वल्र्ड बैंक के लोन की समय अवधि पूरी हो चुकी है। अब राज्य सरकार इनकी शर्तों को मानने के लिए बाध्य नहीं है। लेटर में आरोप लगाया कि इन अध्यक्षों की ओर से किसानों का शोषण तथा खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वितरिका अध्यक्ष नहरों की सफाई नहीं करवा रहे हैं। आए दिन गांवों में झगड़े करवाते हैं एवं राजकीय कार्यों में दखलअंदाजी भी करते हैं। मनमर्जी से पानी का दिन और बारी भी काट देते हैं और पैसे लेकर किसी दूसरे किसान की बारी बांध भी देते हैं। किसानों को आए दिन इनके खौफ का शिकार होना पड़ता है।
लेटर के जरिए मांग की गई है कि इन अध्यक्षों की शक्ति खत्म कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी जाए। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। पत्र में हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची, भादरा विधायक बलवान पूनिया, नोहर विधायक अमित चाचाण, श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, सादुलशहर विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड़, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया और अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी के हस्ताक्षर हैं।
जल संसाधन विभाग राजस्थान जयपुर के मुख्य अभियंता हरीश वासदानी की ओर से इस संबंध में जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर जवाब मांगा गया है। उधर, नहर वितरिकाओं के अध्यक्षों ने विधायकों की इस मांग का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही है।


