Gold Silver

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 11 मौत,1345 नए पॉजिटिव केस, एक्टिव केवल इतने ही

बीकानेर। कोरोना प्रदेश में लगातार अपना ग्राफ बढ़ाता ही जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1345 नए पॉजीटिव मिले हैं तो कोरोना से 11 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में आज मिले पॉजीटिव के साथ ही आंकड़ा 70 हजार को पार करते हुए 70609 तक पहुंच गया हैं। हालांकि राहत की खबर यह भी है कि इन 70 हजार में से अब केवल 14330 मामले की एक्टिव बचे हैं। आज मरने वालें सक्रमितों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 955 लोगों की मौत हो चुकी हैं। आज सर्वाधिक पॉजीटिव जोधपुर से 210,जयपुर से 193,अलवर से 171,बीकानेर से 154,कोटा से138 मिले हैं।

Join Whatsapp 26