
पिछले 24 घंटे में 11 मौत, 1330 नए पॉजिटिव केस






#Jaipur: राजस्थान में कोरोना मीटर ! पिछले 24 घंटे में 11 मौत, 1330 नए पॉजिटिव केस, जयपुर में 3, पाली में 2 मौत, टोंक,कोटा,डूंगरपुर,बीकानेर,भीलवाड़ा,अजमेर में 1-1 मौत, सर्वाधिक 233 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले अजमेर में…
बीकानेर। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ें रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1330 नए पॉजीटिव मिले हैं। वहीं 11 संक्रमितों की मौत हो गयी हैं। प्रदेश मेंं अब कोरोना से 921 लोगों की मौत हो चुकी हैं तो 66619 लोग पॉज्ीटिव मिल चुके हैं। आज सर्वाधिक पॉजीटिव अलवर से 233,अजमेर से 180,जयपुर से 202,जोधपुर से 139 मिले हैं। आज बीकानेर,भीलवाड़ा,अजमेर,टोंक,कोटा,डूंगरपुर से एक-एक ओर पाली से दो,जयपुर से तीन लोगों की मौत हुई हैं। प्रदेश में अब केवल 14508 पॉजीटिव मरीज बचे हैं।


