
11 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए इन इलाकों से






बीकानेर। शहर में कोरोना का ग्राफ बढृता ही जा रहा है। शुक्रवार को आई पहली रिपोर्ट में 11 मरीज सामने आए है। डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि शहर के इन इलाकों से आए है: तिलक नगर, ब्रह्मपुरी चौक, दादरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, कमल कॉलोनी, बीकाजी फैक्ट्री के पास, ब्लॉक 223 पुलिस क्वार्टर से 3, एसबीआई बैक के पीछे बीछवाल से 3, 1 रथखाना कॉलोनी के शामिल है।


