
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट, जाने कब तक आ सकता है 10वीं कक्षा का रिजल्ट






राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट, जाने कब तक आ सकता है 10वीं कक्षा का रिजल्ट
अजमेर। ‘रीट’ के सफल आयोजन के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम निकालने की तैयारियों में जुट गया है। केंद्रीय मूल्यांकन प्रणाली के तहत उत्तर पुस्तिकाएं लगभग जांची जा चुकी हैं। कुछेक दूरस्थ केन्द्रों से रिपोर्ट आनी शेष है। 20 मई के बाद परिणाम अपलोडिंग का कार्य शुरू होने की उमीद है। बारहवीं कक्षा का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक निकाला जा सकता है। बोर्ड द्वारा सामान्यत: विज्ञान व वाणिज्य के परिणाम एकसाथ व कला संकाय का परिणाम सबसे आखिर में निकाला जाता है। कई बार तीनों विषयों के परिणाम एकसाथ भी निकाले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी तीनों संकाय का परिणाम एकसाथ निकाला जा सकता है। बोर्ड प्रशासन दसवीं कक्षा का परिणाम भी जून के मध्य में निकालने की तैयारी में है। दसवीं कक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।


